जब तक जिंदगी के रास्ते समझ में आते है तब तक लौटने का वक़्त हो जाता है!!
शोर होता है मेरे चलने से फिर क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से 😏😏
सुबह की ख्वाहिशे शाम तक टाली, इस तरह हमने अपनी ज़िन्दगी सम्भाली!!
यूं तो सब कुछ सलामत है मेरी ज़िंदगी में ए खुदा! बस रिश्तें ही हैं जो अब टूटे टूटे से नजर आते हैं!!
साँसों के साथ अकेला चल रहा था, सांस गई तो सब साथ चल रहे थे!!
‘हुनर’ सड़कों पर तमाशा करता है और ‘किस्मत’ महलों में राज करती है!!
आईना जब भी उठाया करो पहले देखा करो फिर दिखाया करो!!
पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ सकते हैं पर जिद नही!!
अंदाज़े से न तोलिये किसी इंसान की हस्ती को, ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे हुआ करते हैं!!
आज दरगाह में मन्नत का धागा नहीं, अपना दिल बाँध के आया हूँ तेरे लिए!!
चलो मर जाते हैं तुम पर, बताओ दफ़न करोगे सीने में!!
सुकून की एक रात भी नहीं ज़िन्दगी में, ख्वाहिशो को सुलाओ, तो यादें जाग जाती हैं!!
बहोत खुशनुमा सा वो पल था, पर क्या करें वो कल था!!
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं!!
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना, मुहब्बत तो शादी के बाद भी नहीं होती!!
कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूं मै वो शख़्स नही, में वो शायर हुँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है!!
हर मुहब्बत की कहानी मुझे पसंद हैं, मगर हमारी कहानी मेरी मनपसंद हैं!!
दिलो जान से करेंगे खिदमत उसकी बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी!!
ज़िन्दगी बहोत हसीन है, सब कहते थे, जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!!
कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में, मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया की तुम उदास क्यों हो!!
बात करने से ही बात बनती है और बात ना करने से, बातें बन जाती है!!